नजीबाबाद। मानसून की पहली दस्तक ने राहत पहुंचाई है। हल्की बूंदाबांदी ने एक ओर पसीना सुखाया है दूसरी ओर पेड़ पौधों में चमक उत्पन्न कर दी है वहीं धरती का सौंधापन आनंद देने लगा है। धूल में नहाती चिड़ियों को देखकर आनंदित होने वाला मन अब मेंढक के टर्राहट से अभीभूत हो रहा है।
मानसून की पहली बौछार ने छाते निकलवा लिए हैं और कूलर को आराम देने के संकेत दे दिए हैं। कोरोना काल के चलते मुर्झाए चेहरे हर्षित नजर आने लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें