मानसून की पहली दस्तक

 


नजीबाबाद। मानसून की पहली दस्तक ने राहत पहुंचाई है। हल्की बूंदाबांदी ने एक ओर पसीना सुखाया है दूसरी ओर पेड़ पौधों में चमक उत्पन्न कर दी है वहीं धरती का सौंधापन आनंद देने लगा है। धूल में नहाती चिड़ियों को देखकर आनंदित होने वाला मन अब मेंढक के टर्राहट से अभीभूत हो रहा है।

मानसून की पहली बौछार ने छाते निकलवा लिए हैं और कूलर को आराम देने के संकेत दे दिए हैं। कोरोना काल के चलते मुर्झाए चेहरे हर्षित नजर आने लगे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रो. ऋषभदेव शर्मा के सम्मान में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ ‘धूप के अक्षर’ का लोकार्पण

हैदराबाद,  दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा (उच्च शिक्षा और शोध संस्थान) तथा ‘साहित्य मंथन’ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जुलाई (सोमवार) को द...